सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Shayari in Hindi

शायरी इन हिंदी (Love shayari) जिंदगी खुशियों के लिए सब कुछ निछावर कर दिया उन्होंने ही जिंदगी में सबसे ज्यादा ग़म दिया है आज का वक्त ऐसा है हर इंसान पैसों को पीछे भागता हुआ नजर आएगा क्योंकि पैसों के बिना आप अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाएंगे अच्छे वादों से ख्वाब दिखाना और फिर भरोसा तोड़ देने की अदा निराली है प्रेम करने वालों पर बस यही गद्दारी भरी है घर के झगड़े को घर में सुलझा लेन चाहिए अगर घर का भेद बाहर वालों को पता चल जाएगा तो रिश्तो की लड़ाईयों में हद से ज्यादा मतभेद पैदा जाएगा आज नाराजगी है तो कल प्यार होगा अभी उनको गुस्सा है  इसलिए मुझ पर विश्वास नहीं है वक्त बदलेगा और फिर उनको मुझ पर पहले की तरह ऐतबार होगा मुश्किलों से घबरा कर जो हार मान लेते हैं वह हारने से पहले हार जाते हैं जो अपने मजबूत हौसलों से लड़ते रहते हैं वह कभी ना मात खाते हैं

Love shayari in Hindi (हिंदी शायरी)

Shayari in Hindi, शायरी इन हिंदी  मुश्किलों से भागोगे तो मुश्किलें पीछा करेंगी जिस दिन डटकर लड़ना सीख जाओगे तुम्हें कामयाबी मिल जाएगी  कितना प्यार करते हो आज बताना पड़ेगा अपनी चाहतों को जताना पड़ेगा वादा करो बीच सफर में साथ छोड़ तो नहीं दोगे जो यह दिल से दिल का रिश्ता जुड़ने लगा है इसे तोड़ तो नहीं दोगे  मुझे बर्बाद करना चाहती हो तो बर्बाद कर लो तुम्हारे दिल को भी ठंडक पहुंच जाएगी जो बेहद प्यार करने लगा हूं जो अपनी आंखों पर मोहब्बत के पर्दे चढ़े हैं हकीकत से रूबरू होकर ए आंखें आंखें खुल जाएगी   प्यार का इजहार कैसे करें कोई तरीका बता दो सच कहूं अभी मुझे इश्क करना आता नहीं है इस वक्त हर इंसान पैसों के पीछे भागने में लगा है क्योंकि हर काम में पैसा लगता है जब अपनी जेब खाली हो कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते है अपने भी पहचानने से इनकार कर देते हैं आंखों से हर बात कह जाने की अदा निराली है आजकल तुम्हारी चाहतों को समझने लगा हूं तुम बेखबर हो मैं प्यार करने लगा हूं अपनों की खुशियों के लिए कभी-कभी अपने गम को छुपाते हुए मुस्कुराना पड़ता है जहां अपनी गलतियां नहीं है वहां भी झुक जा...

Motivational shayari in hindi

Motivational shayari female version, Love shayari in Hindi  गलतफहमियां रिश्तों को तोड़ देती हैं झूठ भी हकीकत सा लगता है ऐसा एहसास जोड़ देती हैं इंसान अपनी सफाई पेश करने में विफल रहता है ऐसे मुश्किल में लाकर गलतफहमियां छोड़ देती हैं अगर प्यार है तो एक दूजे पर विश्वास होना चाहिए ए जो शक की बीमारियां हैं घर बर्बाद कर देती है जो फस गया इनकी जाल में फिर अपनी चंगुल से किसी को नहीं आजाद करती है अपने गम को छुपाने लगा हूं हकीकत किसी को पता ना चल इसीलिए मुस्कुराने लगा हूं धीरे धीरे मुश्किलें निकल जाएगी भरी तूफान में कश्ती किनारे लगाने की कोशिश करने लगा हूं इन वादों पर खरा उतरना पड़ेगा तुम्हें बेहद बेशुमार प्यार करना पड़ेगा जब भी मेरा किसी मुश्किल से सामना हो तुम्हें हर कदम संग चलना पड़ेगा आजकल प्यार का इजहार होने लगा है मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है ऐसा लगता है अब अपनी मुकद्दर बदल जाएगी प्यार पाने को दिल अपना चैनों सुकून खोने लगा है अगर अपनी कमजोरियों को जग जाहिर करोगे तो लोग नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करेंगे सफल होने की राहों पर चलोगे लोग कांटे बिछाने की कोशिश करेंगे जिस दिन उसे कोई अच्...

Hindi shayari | Love shayari (shayari)

Hindi shayari | Love shayari in Hindi (शायरी) तेरे सभी झूठे वादों का हिसाब करना है वफा के बदले धोखे पर सवाल जवाब करना है चलो अच्छा है असलियत मालूम हो गया अब तेरे पीछे नहीं जिंदगी बर्बाद करना है हर रोज मेरी जिंदगी में तूफान करती है मगर जितना तूफान करती है उतना ही प्यार करती है मुझे भरोसा है उसके प्यार पर वह भी मुझ पर बहुत एतबार करती है जिंदगी में मोहब्बत का रंग घुल जाने दो आशिकी का खुमार और चढ़ जाने दो हर हाल में तुम्हें अपना बनाएंगे उम्र भर के लिए अपने प्यार के रंग में रग जाने दो किसी से प्यार करो और वो धोखा दे जाए वफा के बदले घाव दे जाए बस इतना दुआ करता हूं प्यार में जिंदगी न किसी की तबाह हो जाए जो तुम्हारा रवैया ऐसा रहा मैं तन्हा हो जाऊंगा अकेले गुजर मुमकिन नहीं है अब इस तरह सताना छोड़ दो तुमको मुझसे मोहब्बत नहीं है मैंने कोई कसर नहीं छोड़ा प्यार करने में उन्होंने की जान लगा दिया मुझे तबाह करने में क्षमता थी हर खुशी दे सकता था मेरा बड़ा बुरा हाल कर दिया मेरा प्यार स्वीकार करने में अच्छे ख्वाब दिखा कर लूटा है उनका हर वादा झूठा है अब वो कितना भी सच बोलें भरोसा नहीं होता मेरा दिल इतना ट...

Love shayari in Hindi (शायरी)

Love shayari in Hindi ( हिंदी शायरी) (1)तुमसे प्यार भरपूर करते हैं झूठा वादा मेरे फितरत में नहीं है तुम्हें खोने से डर लगता है क्योंकि अकेले गुजर संभव नहीं है (2)शक की बीमारी बहुत खतरनाक होती है अच्छे खासे रिश्ते को बिगाड़ देती है यहां बचती है सिर्फ तन्हाई गलतफहमियां मुश्किल में डाल देती है (3)चाहे मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों ना हो हर समस्या का कोई ना कोई हल जरूर होता है हारते वही है जो हार मान लेते हैं डटकर सामना करने वाले अपने ख्वाहिशों का मुकाम प्राप्त कर लेते हैं (4)तुम आजकल रंग बदलने लगे हो वादों से अपने भड़कने लगी हो इरादा क्या है खुलासा नहीं हो पा रहा है बड़ा गहरा राज बनकर रहने लगी हो (5)स्वार्थी लोग अपना मतलब निकाल कर यूं बदल जाते हैं जैसे हम एक दूसरे को जानते पहचानते ही नहीं है अजब गजब का तरीका है उनका रुख मोड़ लेने का उन्हें हल्का सा भी अफसोस रहता नहीं है किसी का दिल तोड़ देने का

हिंदी लव शायरी इमेज | Hindi love shayari images

Hindi shayari images | Dard shayari Images   कब तक किसी के पीछे भागोगे कभी तो रुकना पड़ेगा परिस्थितियों को समझाना पड़ेगा वक्त के बदलाव में खुद को बदलना पड़ेगा Bewafa shayari तकलीफ से निजात - शायरी किसी को भुलाना मुश्किल नहीं है खुद को समझाना मुश्किल नहीं है उसके अवगुणों पर बारीकी से नजर डालो तो सही खुद को सही राह दिखाना मुश्किल नहीं है Dard shayari दर्द शायरी इन हिंदी   तुम्हारी साजिशों ने बर्बाद किया है मेरा जीना दुश्वार किया है रुख मोड़ने को मजबूर हो चुका हू जो तुमने गलत रास्ता  इख़्तियार  किया है   Dard shayari लव शायरी तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करेंगे तुम्हारी बातों पर एतबार करेंगे जिससे तकलीफ पहुंचे कभी ना ऐसा कोई काम करेंगे Love shayari लव शायरी इन हिंदी बहुत मनुहार के बाद वह मान गई है ऐसा लगता हैं अब तकदीर बदलने वाली है अब छूटेगा ना साथ कभी उम्र भर हमसफर बनकर वह साथ चलने वाली है लव शायरी Love shayari image Love shayari Love shayari Love shayari Love shayari Dard shayari Love shayari Dard shayari Love shayari Love shayari Love shayari

Shero shayari | Hindi shayari | Manoj Kumar

हिंदी शायरी  जिंदगी में तन्हाईयां का जहर घोलना छोड़ दो जो भी कहना है साफ बोलो इधर-उधर की बातों में दिल तोड़ना छोड़ दो कितना तकलीफ होती है तुम्हें क्या पता रिश्तो की थोड़ी सी कद्र करना सीख लो हम उनसे नज़रें मिलाने में रह गए उनको पटाने का जुगाड़ लगाने में रह गए जब तक थोड़ी बहुत उम्मीद जागी वो अपना घर बसाने कहीं और निकल गए मोहब्बत किया है वफा चाहते हैं कब तक इग्नोर करती रहोगी दर्दे दिल की दवा चाहते हैं उम्र भर के लिए अपना बना लो जोरू का गुलाम बनने की सजा चाहते हैं उसकी मोहब्बत में जिंदगी बर्बाद हो गई फिर भी आस लगा कर बैठे हैं तन्हाई की महफिल में खुशियों की आस लगाकर बैठे हैं अब उससे किसी चीज की उम्मीद करना खतरे से खाली नहीं है मगर दांव पर जान लगाए बैठे हैं